IB Security Assistant Vacancy 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट के 4987 पदों पर भर्ती, 10वीं पास आवेदन शुरू

IB Security Assistant Vacancy 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट के 4987 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसके लिए 10वीं पास महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को इंटेलिजेंस ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए आवेदन 26 जुलाई से लेकर 17 अगस्त 2025 तक भरे जाएंगे।

IB Security Assistant Vacancy 2025

IB Security Assistant Vacancy 2025 Overview

Recruitment OrganizationIntelligence Bureau
Post NameSecurity Assistant/ Executive
Advt No.IB Security Assistant 2025
Vacancies4987 Posts
Salary/ Pay ScalePay Matrix Level 3 (Rs. 71700 to Rs. 69100)
Job LocationAll India
CategoryLatest Jobs
Mode of ApplyOnline
Last Date Form17/08/2025
Official Websitemha.gov.in

Vacancy Details (पदों का विवरण)

इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट के लिए 4987 पद रखे गए हैं इसमें सभी राज्यों में पदों की संख्या अलग-अलग रखी गई है इसमें अभ्यर्थी को दसवीं पास होने के साथ संबंधित राज्य की लोकल भाषा भी आनी चाहिए इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती के लिए सभी राज्यों में पद की जानकारी यहां पर दी गई है।

SIB LocationVacancy
Agartala67
Ahmedabad307
Aizawl53
Amritsar74
Bengaluru204
Bhopal87
Bhubaneswar76
Chandigarh86
Chennai285
Dehradun37
Delhi1124
Gangtok33
Guwahati124
Hyderabad117
Imphal39
Itanagar180
Jaipur130
Jammu75
Kalimpong14
Kohima56
Kolkata280
Leh37
Lucknow229
Meerut41
Mumbai266
Nagpur32
Panaji42
Patna164
Raipur28
Ranchi33
Shillong33
Shimla40
Siliguri39
Srinagar58
Trivandrum334
Varanasi48
Vijayawada115
Total4987 Posts

IB Security Assistant Vacancy 2025 Application Fee

  • सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 650 रुपए रखा गया है।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एक्स सर्विसमैन एवं सभी महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपए रखा गया है।
  • अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।

IB Security Assistant Vacancy 2025 Age Limit

  • इस भर्ती में अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष रखी गई है।
  • इसमें आयु की गणना 17 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
  • सभी आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

IB Security Assistant Vacancy 2025 Educational Qualification

इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए इसके अलावा अभ्यर्थी ने जिस राज्य के लिए आवेदन किया है वहां की लोकल लैंग्वेज का ज्ञान होना चाहिए एवं वहां का मूल निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।

IB Security Assistant Vacancy 2025 Selection Process

इसमें अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

  • Written Exam 100 Marks
  • Descriptive Test 50 Marks
  • Interview Test 50 Marks
  • Document Verification
  • Medical Examination

IB Security Assistant Vacancy 2025 Exam Pattern

Written Exam 100 Marks – Tier 1

SubjectQuestionsMarks
General Awareness2020
Quantitative Aptitude2020
Reasoning2020
General English2020
General Studies2020
Total100100

Descriptive Test 50 Marks – Tier 2

Tier 2 ExamMarksTime
Descriptive Type (Written Exam) Translation of a 500-word passage from local language/dialect to English and vice versa501 Hours
  • अभ्यर्थियों को टियर-1 एग्जाम के लिए 1 घंटे का समय मिलेगा और इसमें नेगेटिव मार्किंग एक चौथाई भाग रखी गई है।
  • टियर वन के बाद रिक्त पदों की संख्या के 10 गुना अभ्यर्थियों को टियर-2 एग्जाम के लिए क्वालीफाई किया जाएगा।
  • टियर 1 एग्जाम में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं ऑब्जेक्टिव होंगे, जबकि टियर 2 एग्जाम डिस्क्रिप्टिव होगा यानी इसमें लोकल लैंग्वेज से इंग्लिश में एवं इंग्लिश से लोकल लैंग्वेज में पैराग्राफ चेंज करना होगा।
  • इसके बाद साक्षात्कार के लिए 5 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।
  • अंत में मेरिट लिस्ट टियर-1 एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर बनेगी, टियर 2 एग्जाम केवल क्वालीफाई नेचर का होगा।

How to Apply IB Security Assistant Vacancy 2025

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in को ओपन करना है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती 2025 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है।
  • फिर आपको अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना होगा एवं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको यूजर आईडी एवं पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर लेना है।
  • अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने हैं।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

IB Security Assistant Vacancy 2025 Important Links

Start IB Security Assistant Vacancy 2025 form26 July 2025
Last Date Online Application form17 August 2025
Apply OnlineApply Now
Official NotificationDownload here
Official Websitemha.gov.in
Check All Latest JobsRajasthan Vacancy

Leave a Comment

rajasthan-vacancy-whatsapp