Rajasthan 4th Grade Syllabus 2025: राजस्थान 4th ग्रेड परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहां से डाउनलोड करें

Rajasthan 4th Grade Syllabus 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने फोर्थ ग्रेड भर्ती का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया है अभ्यर्थी राजस्थान 4th ग्रेड सिलेबस 2025 के आधार पर अपनी तैयारी जारी रख सकते हैं और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करके अपना चयन निश्चित कर सकते हैं राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा का आयोजन 19 सितंबर, 20 सितंबर एवं 21 सितंबर 2025 को किया जा रहा है राजस्थान 4th ग्रेड परीक्षा के एडमिट कार्ड 12 सितंबर 2025 को जारी कर दिए हैं।

Rajasthan 4th Grade Syllabus 2025

Rajasthan 4th Grade Syllabus 2025 Overview

Recruitment OrganizationRajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Post NameGroup D Employee
Advt No.19/2024
Vacancies53749
Salary/ Pay ScalePay Matrix Level L-1
Job LocationRajasthan
Exam ModeOffline
Exam Date19, 20 & 21 September 2025
Admit Card Release date12 September 2025
Syllabus Release date7 April 2025
Official Websiterssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan 4th Grade Syllabus 2025 Latest News

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 मार्च से लेकर 19 अप्रैल 2025 तक आमंत्रित किए गए थे अब आवेदन प्रक्रिया बंद हो गई है और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 19 सितंबर से लेकर 21 सितंबर 2025 तक प्रतिदिन दो पारियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए 2476384 अभ्यर्थियों ने आवेदन फॉर्म भरा है अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं इसके एडमिट कार्ड 12 सितंबर 2025 को जारी कर दिए हैं।

जो अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं उन्हें आरएसएसबी 4th ग्रेड सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी जारी रखनी चाहिए इसके अलावा अभ्यर्थियों को क्वेश्चन पेपर हल करके भी अपनी तैयारी जांचनी चाहिए राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न यहां पर उपलब्ध करवा दिया है अभ्यर्थी इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।

परीक्षा की तिथियां और समय

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर 2 घंटे पहले पहुंचना होगा ध्यान रहे की परीक्षा शुरू होने से ठीक 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र का द्वार बंद कर दिया जाएगा और फिर किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा अभ्यर्थी अपने साथ अपना एडमिट कार्ड, एक फोटो युक्त पहचान पत्र आधार कार्ड, एक पारदर्शी नीला बालपेन एवं एक पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाएं।

परीक्षा दिनांकपारीपरीक्षा समय
19.09.2025 (शुक्रवार)I (Morning Shift)प्रातः 10:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक
19.09.2025 (शुक्रवार)II (Evening Shift)अपराह्न 03:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक
20.09.2025 (शनिवार)III (Morning Shift)प्रातः 10:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक
20.09.2025 (शनिवार)IV (Evening Shift)अपराह्न 03:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक
21.09.2025 (रविवार)V (Morning Shift)प्रातः 10:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक
21.09.2025 (रविवार)VI (Evening Shift)अपराह्न 03:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक

Rajasthan 4th Grade Exam Pattern 2025

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा में सिलेक्शन प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को सभी विषयों की अच्छे से तैयारी करनी चाहिए अभ्यर्थियों को सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में विस्तार से जानना चाहिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के नए सिलेबस में सामान्य हिंदी के प्रश्न 30 से घटाकर 20 कर दिए हैं वही गणित के प्रश्न 25 से घटकर 15 कर दिए हैं जबकि सामान्य ज्ञान के प्रश्न 50 से बढ़ाकर 70 कर दिए हैं जिससे कि राजस्थान के अभ्यर्थियों को फायदा मिल सकें।

क्र.सं.विषयप्रश्न = 120समय
1सामान्य हिन्दी202 घंटे
2सामान्य अंग्रेज़ी15
3राजस्थान का भूगोल20
राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति20
भारतीय संविधान (5) एवं राजस्थान राज्य में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था (5)10
सामान्य विज्ञान5
सम-सामयिक घटनाएं (भारत – 5, राजस्थान – 5)10
बेसिक कम्प्यूटर5
4सामान्य गणित15
कुल120
  • यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी और इसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं ओएमआर शीट आधारित होंगे।
  • इस परीक्षा में कुल 120 प्रश्न होंगे एवं सभी प्रश्न समान अंक के रहेंगे।
  • यह पेपर कुल 200 अंकों का होगा और इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय मिलेगा।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग एक तिहाई भाग रखी गई है।
  • इस पेपर में प्रश्नों का लेवल 10वीं कक्षा के स्तर का होगा।
  • प्रत्येक प्रश्न के पांच विकल्प होंगे और अभ्यर्थी को किसी प्रश्न का उत्तर नहीं आता है तो उसे पांचवा विकल्प E भरना जरूरी होगा।

Rajasthan 4th Grade Syllabus 2025 in Hindi

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा का प्रत्येक टॉपिक वाइज सिलेबस यहां पर उपलब्ध करवा दिया है अभ्यर्थी Rajasthan 4th Grade Syllabus 2025 के आधार पर अपनी तैयारी अधिक अच्छे से कर सकते हैं।

सामान्य हिन्दी: संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया एवं विशेषण, तत्सम तद्भव, देशज एवं विदेशी शब्द, संधि – अर्थ, प्रकार एवं संधि–विच्छेद, उपसर्ग एवं प्रत्यय, पर्यायवाची एवं विलोम शब्द, वाक्यांश के लिए एक शब्द, शब्द–शुद्धि, वाक्य शुद्धि (वर्तनी सम्बन्धित अशुद्धि को छोड़कर वाक्य से सम्बन्धित अशुद्धियाँ), काल के प्रकार (भेद), मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ, अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द, कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान (यथा कार्यालय पत्र, कार्यालय आदेश, अधिसूचना, विज्ञप्ति, ज्ञापन, परिपत्र, निविदा एवं अर्द्धशासकीय पत्र इत्यादि)।

राजस्थान का भूगोल: राजस्थान:– स्थिति, विस्तार, भौतिक स्वरूप एवं भौतिक विभाजन, मृदा, प्राकृतिक वनस्पतियां व वन संरक्षण, जलवायु, जल संसाधन, अपवाह तंत्र व झीलें, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ, जनसंख्या–आकार, वृद्धि, वितरण, घनत्व, लिंगानुपात एवं साक्षरता, राजस्थान का परिवहन व राज्य मार्ग, आपदा प्रबंधन एवं जलवायु परिवर्तन इत्यादि।

राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति: ऐतिहासिक घटनाएँ, स्वतंत्रता आन्दोलन, एकीकरण, महत्वपूर्ण व्यक्तित्व, भाषा एवं साहित्य, संस्कृति एवं सामाजिक जीवन, वेशभूषा, वाद्य यंत्र, लोक देवता, लोक साहित्य, बोलियाँ, मेले और त्यौहार, आभूषण, लोक कलाएँ, वास्तुकला, लोक संगीत, नृत्य, रंगमंच, पर्यटन स्थल व स्मारक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक दृष्टि से राजस्थान की हस्तियाँ इत्यादि।

भारतीय संविधान (5) एवं राजस्थान राज्य में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था (5): संविधान का परिचय एवं आधारभूत लक्षण, राजस्थान राज्य शासन एवं राजनीति रूप – राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल, विधानसभा तथा न्यायपालिका, राज्य का प्रशासनिक ढांचा: मुख्य सचिव, जिला प्रशासन (सामान्य प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन), जिला स्तर पर न्यायिक ढांचा, सूचना का अधिकार अधिनियम इत्यादि।

सामान्य विज्ञान: भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन, धातु, अधातु एवं प्रमुख यौगिक, प्रकाश का परावर्तन एवं नियम, आनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली, मानव शरीर: संरचना, अंग तंत्र, प्रमुख मानव रोग, कारण एवं निदान, अपिष्ट प्रबंधन।

प्रमुख सम–सामयिक घटनाएँ (भारत – 5, राजस्थान – 5): खेल, राजनीति, अर्थव्यवस्था, सामाजिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक, पारिस्थितिकी संबंधी एवं तकनीकी क्षेत्र से संबंधित मुद्दे इत्यादि। राजस्थान राज्य एवं राष्ट्रीय मुद्दे, प्रसिद्ध व्यक्तित्व, राजस्थान राज्य एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं नीतियाँ इत्यादि।

कंप्यूटर: कंप्यूटर सिस्टम का अवलोकन – हार्डवेयर डिवाइस, सॉफ्टवेयर – ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर इत्यादि। कार्यालय अनुप्रयोगों का अवलोकन – एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, एमएस पावर प्वॉइंट, इंटरनेट, ईमेल इत्यादि।

गणित : महत्तम समापवर्तक एवं लघुत्तम समापवर्त्य, औसत, लाभ–हानि, प्रतिशत, साधारण ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, अनुपात–समानुपात, साझाः, समय एवं कार्य, समय, चाल एवं दूरी, आँकड़ों का चित्रों द्वारा निरूपण इत्यादि।

How to Check Rajasthan 4th Grade Syllabus 2025

  • सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाना है।
  • इसके बाद कैंडिडेट कॉर्नर ऑप्शन में सिलेबस के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद RSSB Fourth Class Employee Syllabus 2024-25 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इससे सिलेबस की पीडीएफ फाइल आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी।
  • अब अभ्यर्थी प्रत्येक टॉपिक वाइज विस्तृत सिलेबस देख सकते हैं और एग्जाम पैटर्न चेक कर सकते हैं।

Rajasthan 4th Grade Syllabus 2025 Important Links

Rajasthan 4th Grade Syllabus 2025Download Here
Rajasthan 4th Grade Admit CardCheck from Here
Official Websiterssb.rajasthan.gov.in
Check All Latest JobsRajasthan Vacancy

Leave a Comment

rajasthan-vacancy-whatsapp
Telegram-Channel