SSC CPO SI Recruitment 2025: एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू

SSC CPO SI Recruitment 2025: एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती 2025 का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती का विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया है यह भर्ती कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जा रही है एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती का नोटिफिकेशन 3073 पदों पर जारी किया गया है एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 सितंबर 2025 से लेकर 16 अक्टूबर 2025 तक भरे जाएंगे।

एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन 3073 पदों के लिए जारी किया गया है एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 सितंबर 2025 से शुरू हो गए हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2025 को रात्रि 11:00 तक रखी गई है जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025 को रात्रि 11:00 तक रखी गई है इसके बाद आवेदन फॉर्म में संशोधन 24 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर 2025 तक किए जा सकेंगे फिर कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम नवंबर एवं दिसंबर 2025 में आयोजित किया जाएगा।

SSC CPO SI Recruitment 2025

SSC CPO SI Recruitment 2025 Overview

Recruitment OrganizationStaff Selection Commission (SSC)
Post NameSub-Inspector (SI)
Exam NameSub-Inspector in Delhi Police and Central Armed Police Forces Examination 2025
Vacancies3073 Posts
Salary/ Pay ScaleLevel-6 (Rs 35,400 to Rs 1,12,400/-)
Job LocationAll India
CategorySSC CPO SI Vacancy 2025
Mode of ApplyOnline
Application form filling date26 September to 16 October 2025
Official Websitessc.gov.in

SSC CPO SI Recruitment 2025 Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि26 सितंबर 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि16 अक्टूबर 2025 को रात्रि 11:00 तक
ऑनलाइन आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि17 अक्टूबर 2025 को रात्रि 11:00 तक
आवेदन फॉर्म में संशोधन की तिथि24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025
परीक्षा की तिथिनवंबर एवं दिसंबर 2025

Vacancy Details (पदों का विवरण)

एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर भर्ती का आयोजन 3073 पदों के लिए किया जाएगा इसमें दिल्ली पुलिस में पुरुषों के लिए 142 पद एवं महिलाओं के लिए 70 पद रखे गए हैं जबकि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में पुरुषों के लिए 2651 पद एवं महिलाओं के लिए 210 पद रखे गए हैं।

Sub-Inspector (Exe.) in Delhi Police – Male

DetailsUROBCSCSTEWSTOTAL
OPEN502715814114
Ex-Servicemen (others)421108
Ex-Servicemen (Spl. category)321006
10% Reservation for Dept. Candidates6421114
TOTAL VACANCIES6335191015142

Sub-Inspector (Exe.) in Delhi Police – Female

DetailsUROBCSCSTEWSTOTAL
OPEN321795770
TOTAL VACANCIES321795770

Sub-Inspector (GD) in CAPFs

Name of the forceUREWSOBCSCSTTotalGrand TotalEx-Servicemen @10%
CRPF Male4071012721517510061029.0103.0
CRPF Female10263223  
BSF Male8721573116212223.022.0
BSF Female4132111  
ITBP Male8518523211198233.023.0
ITBP Female15396235  
CISF Male4731163141758611641294.0130.0
CISF Female5313351910130  
SSB Male307141557182.08.0
SSB Female6140011  
Total Male108226370940419326512861.0286.0
Total Female8820573015210  

SSC CPO SI Recruitment 2025 Application Fee

एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती में सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है जबकि एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन और सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

SSC CPO SI Recruitment 2025 Age Limit

एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती में आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तक रखी गई है इसमें आयु की गणना एक अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 अगस्त 2000 से पहले और 1 अगस्त 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए जबकि आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

SSC CPO SI Recruitment 2025 Educational Qualification

एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए अभ्यर्थी के पास योग्यता आवेदन की अंतिम तिथि तक या उससे पहले होनी चाहिए।

SSC CPO SI Recruitment 2025 Selection Process

एसएससी सीपीओ सब इंस्पेक्टर भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम, फिजिकल परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

  • Paper 1 (Computer-Based Exam)
  • Physical Standard Test (PST) / Physical Endurance Test (PET)
  • Paper 2 (Computer-Based Exam)
  • Medical Examination & Document Verification

How to Apply SSC CPO SI Recruitment 2025

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना है।
  • इसके बाद होम पेज पर नोटिस बोर्ड में एससी को सब इंस्पेक्टर नोटिफिकेशन 2025 के लिंक पर क्लिक करना है और इसमें दी गई पूरी जानकारी चेक कर लेनी है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है और फिर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर देनी है।
  • फिर अभ्यर्थी को अपने सभी जरूरी दस्तावेज, पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने होंगे।
  • इसके बाद आवेदक को अपनी कैटेगरी के अनुसार ही आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • सभी जानकारी चेक करने के बाद ही आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट करें एवं प्रिंट आउट अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

SSC CPO SI Recruitment 2025 Important Links

Start SSC CPO SI Recruitment 2025 form26 September 2025
Last Date Online Application form16 October 2025
Apply OnlineApply Now
Official NotificationDownload here
Official Websitessc.gov.in

Leave a Comment

rajasthan-vacancy-whatsapp
Telegram-Channel