IB Security Assistant MT Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 10वीं पास सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट के 455 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

IB Security Assistant MT Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट के 455 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसके लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को लेवल 3 के तहत 21700 से 69100 रुपए वेतन और अन्य भत्ते दिए जाएंगे इसमें महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट पद के लिए आवेदन 6 सितंबर से लेकर 28 सितंबर 2025 तक भरे जाएंगे।

IB Security Assistant MT Recruitment 2025

IB Security Assistant MT Recruitment 2025 Overview

Recruitment OrganizationIntelligence Bureau
Post NameSecurity Assistant (Motor Transport)
Advt No.Security Assistant (Motor Transport) 2025
Vacancies455 Posts
Salary/ Pay ScaleLevel-3 (Rs 21700 to Rs 69100) and other allowances
Job LocationAll India
CategoryLatest Jobs
Mode of ApplyOnline
Last Date Form28 September 2025
Official Websitemha.gov.in

Vacancy Details (पदों का विवरण)

इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट के पदों पर सभी राज्यों के लिए भर्ती निकाली गई है इसमें कुल 455 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसमें लोकेशन वाइज पदों की संख्या यहां पर दी गई है।

Subsidiary Intelligence Bureau / SIBTotal Posts
Agartala3
Ahmedabad8
Aizawl7
Amritsar7
Bengaluru6
Bhopal10
Bhubaneswar11
Chandigarh12
Chennai11
Dehradun4
Delhi/IB Hqrs.127
Gangtok10
Guwahati11
Hyderabad7
Imphal8
Itanagar19
Jaipur16
Jammu13
Kalimpong3
Kohima10
Kolkata15
Leh18
Lucknow7
Meerut5
Mumbai15
Nagpur4
Panaji1
Patna12
Raipur8
Ranchi8
Shillong4
Shimla6
Siliguri4
Srinagar20
Trivandrum9
Varanasi7
Vijayawada9
Total Vacancy455

IB Security Assistant MT Recruitment 2025 Application Fee

इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट पद के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 650 रुपए रखा गया है जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सभी महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपए रखा गया है अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं।

IB Security Assistant MT Recruitment 2025 Age Limit

इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट पद के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष तक रखी गई है इसमें आयु की गणना 28 सितंबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी जबकि सभी आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।

IB Security Assistant MT Recruitment 2025 Educational Qualification

इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है अभ्यर्थी को मोटर मेकैनिज्म की सामान्य जानकारी भी होनी चाहिए इसके अलावा अभ्यर्थी के पास लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस और न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए अभ्यर्थी द्वारा जिस राज्य के लिए आवेदन किया गया है उसका मूल निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।

IB Security Assistant MT Recruitment 2025 Selection Process

इंटेलिजेंस ब्यूरो में सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, मोटर मेकैनिज्म और ड्राइविंग टेस्ट कम साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा इसमें लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी जबकि मोटर मेकैनिज्म और ड्राइविंग टेस्ट कम साक्षात्कार 50 अंकों का आयोजित किया जाएगा इसके बाद फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल होगा।

IB Security Assistant MT Recruitment 2025 Exam Pattern

PartSubjectsNo. of QuestionsMarks
a)General Awareness2020
b)Basic Transport / Driving Rules2020
c)Quantitative Aptitude2020
d)Numerical / Analytical / Logical Ability & Reasoning2020
e)English Language2020
Total100100
  • लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे इसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का रहेगा।
  • लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग एक चौथाई भाग रखी गई है जबकि परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 60 मिनट का समय मिलेगा।
  • इस लिखित परीक्षा में सामान्य एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 30% अंक, ओबीसी को 28% अंक, एससी एसटी को न्यूनतम 25% अंक लाना अनिवार्य होगा।
  • इसके बाद 10 गुना अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए क्वालीफाई किया जाएगा।
  • मोटर मेकैनिज्म और ड्राइविंग टेस्ट कम साक्षात्कार 50 अंकों का आयोजित किया जाएगा इसमें अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक लाने होंगे।
  • इस तरह दोनों को मिलाकर 150 अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनेगी।

How to Apply IB Security Assistant MT Recruitment 2025

  • सबसे पहले गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट रिक्रूटमेंट 2025 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को पूरा देख लेना है।
  • फिर अभ्यर्थियों को अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर देनी है।
  • अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट, पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर निर्धारित प्रारूप में अपलोड करने हैं।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • सभी जानकारी भरकर ही आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट करें एवं प्रिंट आउट निकालकर संभाल कर रखें।

IB Security Assistant MT Recruitment 2025 Important Links

Start IB Security Assistant MT Recruitment 2025 form6 September 2025
Last Date Online Application form28 September 2025
Apply OnlineApply Now
Short NotificationDownload here
Official Websitemha.gov.in
Check All Latest JobsRajasthan Vacancy

Leave a Comment

rajasthan-vacancy-whatsapp
Telegram-Channel