Rajasthan 4th Grade Admit Card 2025: राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा के एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें

Rajasthan 4th Grade Admit Card 2025: राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा का आयोजन 19 सितंबर, 20 सितंबर और 21 सितंबर 2025 को किया जाएगा अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड, एक फोटो युक्त पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, एक नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो एवं एक पारदर्शी बॉल पेन साथ लेकर आना जरूरी है अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा के एडमिट कार्ड 12 सितंबर 2025 को जारी कर दिए हैं।

Rajasthan 4th Grade Admit Card 2025

राजस्थान 4th ग्रेड कर्मचारी भर्ती के लिए लगभग 25 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन फॉर्म भरा है यह परीक्षा प्रतिदिन दो पारियों में आयोजित होगी इसमें प्रथम पारी सुबह 10:00 से लेकर दोपहर 12:00 तक रहेगी फिर दूसरी पारी दोपहर 3:00 से लेकर शाम 5:00 तक रहेगी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले पहुंच जाना है ध्यान रहे परीक्षा शुरू होने से ठीक 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र का द्वार बंद कर दिया जाएगा और फिर किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Rajasthan 4th Grade Admit Card 2025 Overview

Recruitment OrganizationRajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
Post NameGroup D Employee
Advt No.19/2024
Vacancies53749
Salary/ Pay ScalePay Matrix Level L-1
Job LocationRajasthan
CategoryAdmit Card
Exam ModeOffline
Exam Date19, 20, 21 September 2025
Admit Card Release Date12 September 2025
Official Websiterssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan 4th Grade Admit Card 2025 Latest News

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 मार्च से लेकर 19 अप्रैल 2025 तक भरे गए हैं इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 53721 पदों के लिए किया जा रहा है इसके लिए कुल 2476384 अभ्यर्थियों ने आवेदन फॉर्म भरा है इसमें पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 1632082 एवं महिला अभ्यर्थियों की संख्या 844015 है जबकि थर्ड जेंडर अभ्यर्थी 287 है राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में आवेदन फार्म प्राप्त हुए हैं इसलिए राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा का आयोजन 19 सितंबर से लेकर 21 सितंबर 2025 तक किया जाएगा यह परीक्षा प्रतिदिन दो पारियों में यानी कुल 6 पारियों में आयोजित होगी।

परीक्षा दिनांकपारीपरीक्षा समय
19.09.2025 (शुक्रवार)I (Morning Shift)प्रातः 10:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक
19.09.2025 (शुक्रवार)II (Evening Shift)अपराह्न 03:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक
20.09.2025 (शनिवार)III (Morning Shift)प्रातः 10:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक
20.09.2025 (शनिवार)IV (Evening Shift)अपराह्न 03:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक
21.09.2025 (रविवार)V (Morning Shift)प्रातः 10:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक
21.09.2025 (रविवार)VI (Evening Shift)अपराह्न 03:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक

Rajasthan 4th Grade Admit Card 2025 Release Date

राजस्थान 4th ग्रेड एडमिट कार्ड की डेट जारी कर दी है राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया है कि Rajasthan 4th Grade Admit Card 12 सितंबर 2025 को जारी किए जाएंगे अभ्यर्थी एडमिट कार्ड जारी होते ही इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे इसके लिए अभ्यर्थियों के पास अपना एप्लीकेशन नंबर होना अनिवार्य है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 11 सितंबर 2025 को आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है इसके अनुसार राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा के एडमिट कार्ड 12 सितंबर 2025 को आधिकारिक वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर जारी कर दिए जाएंगे अभ्यर्थियों को अपने साथ एक पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो, अपना एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, एक पारदर्शी बालपेन साथ लेकर आना है इसके साथ ही परीक्षा संबंधी सभी गाइडलाइन का पालन भी करना है राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा संबंधी सभी गाइडलाइन जारी कर दी हैं। राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 38 जिलों में आयोजित की जाएगी अभ्यर्थियों को परीक्षा के समय परीक्षा संबंधी सभी गाइडलाइन का पालन करना होगा अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड एसएसओ पोर्टल एवं आरएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण बातें

  • परीक्षा केंद्र पर 2 घंटे पहले उपस्थित हो जाएं जिससे तलाशी के बाद समय पर अपने कक्ष में बैठ सकें।
  • परीक्षा के शुरू होने के निर्धारित समय से ठीक 1 घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
  • अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक जांच एवं फेस स्कैन किया जाएगा।
  • अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के साथ एक मूल फोटो युक्त पहचान पत्र आधार कार्ड और प्रवेश पत्र पर चिपकाने के लिए 2.5 सेंटीमीटर गुना 2.5 सेंटीमीटर साइज का नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो लाएं।
  • अभ्यर्थी के फोटो का सॉफ्टवेयर से जांच की जाएगी।
  • नीले रंग की स्याही वाला पारदर्शी बाल पैन साथ लेकर आना है।
  • अभ्यर्थी परीक्षा देने से पहले परीक्षा से संबंधित सभी दिशा निर्देश अवश्य पढ़ लें और उसके अनुसार ही एड्रेस कोड में आएं।
  • इस भर्ती में भी परीक्षा से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद राजस्थान रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है एडमिट कार्ड और पहचान पत्र साथ रखें।

Rajasthan 4th Grade Exam Pattern 2025

क्र.सं.विषयप्रश्न = 120समय
1सामान्य हिन्दी202 घंटे
2सामान्य अंग्रेज़ी15
3राजस्थान का भूगोल20
राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति20
भारतीय संविधान (5) एवं राजस्थान राज्य में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था (5)10
सामान्य विज्ञान5
सम-सामयिक घटनाएं (भारत – 5, राजस्थान – 5)10
बेसिक कम्प्यूटर5
4सामान्य गणित15
कुल120
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं ओएमआर शीट आधारित होंगे, यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी।
  • लिखित परीक्षा में कुल 120 प्रश्न होंगे एवं यह पेपर कुल 200 अंकों का होगा।
  • इस पेपर के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा।
  • परीक्षा में सभी प्रश्न समान अंक के रहेंगे एवं इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग एक तिहाई भाग रखी गई है।
  • इस परीक्षा का लेवल राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा स्तर का होगा।
  • प्रत्येक प्रश्न के पांच विकल्प होंगे यदि अभ्यर्थी को किसी प्रश्न का आंसर नहीं आता है तो उसे पांचवा विकल्प E भरना जरूरी होगा।

Rajasthan 4th Grade Admit Card 2025 Name Wise Download

राजस्थान फोर्थ ग्रेड कर्मचारी भर्ती के एडमिट कार्ड 12 सितंबर 2025 को जारी कर दिए हैं अभ्यर्थी राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए अभ्यर्थियों के पास अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि होना अनिवार्य है जो अभ्यर्थी अपना एप्लीकेशन नंबर भूल गए हैं वह एसएसओ पोर्टल के माध्यम से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं अभ्यर्थियों को एसएसओ पोर्टल लॉगिन करके रिक्रूटमेंट पोर्टल में एडमिट कार्ड सेक्शन पर जाना है और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना है।

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में जिला वाइज आवेदन फॉर्म संख्या

जिलाआवेदन संख्या
अजमेर1,08,000
अलवर1,26,000
बाँसवाड़ा24,000
बाँरा36,000
बाड़मेर30,000
ब्यावर24,000
भरतपुर90,000
भीलवाड़ा39,000
बीकानेर1,08,000
बूंदी42,000
चूरू30,000
चित्तौड़गढ़30,000
दौसा36,000
डीग27,000
धौलपुर18,000
डीडवाना-कुचामन32,000
डूंगरपुर54,000
हनुमानगढ़63,000
जयपुर4,50,000
जैसलमेर22,200
जालौर15,600
झालावाड़36,000
झुंझुनूं74,400
जोधपुर1,74,000
करौली22,800
खैरथल-तिजारा15,000
कोटा1,08,000
कोटपूतली-बहरोड़46,200
नागौर31,200
पाली37,500
प्रतापगढ़30,000
राजसमंद42,000
सवाईमाधोपुर51,000
सीकर30,000
सिरोही18,000
श्रीगंगानगर69,000
टोंक66,000
उदयपुर2,10,000

How to Download Rajasthan 4th Grade Admit Card 2025

  • सबसे पहले अभ्यर्थी को राजस्थान स्टेट रिक्रूटमेंट पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाना है।
  • इसके बाद आपको एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर Rajasthan 4th Grade Admit Card 2025 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि एवं कैप्चा कोड भरकर गेट एडमिट कार्ड पर क्लिक करना है।
  • इससे एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा अब इसे चेक करके प्रिंट आउट निकाल लेना है।
  • इसके अलावा अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करके भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan 4th Grade Admit Card 2025 Important Links

Rajasthan 4th Grade Admit Card Release Date12 September 2025
Rajasthan 4th Grade Admit Card 2025Link-1st, Link-2nd
Rajasthan 4th Grade Admit Card NoticeView here
Rajasthan 4th Grade Exam Date NoticeDownload here
Syllabus and Exam Pattern PdfDownload here
Official Websiterssb.rajasthan.gov.in
Check All Latest JobsRajasthan Vacancy

Leave a Comment

rajasthan-vacancy-whatsapp
Telegram-Channel