Rajasthan 4th Grade Category Wise Total Form: राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में कैटेगरी वाइज टोटल फॉर्म की संख्या जारी

Rajasthan 4th Grade Category Wise Total Form: राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में कैटिगरी वाइज भरे गए टोटल फॉर्म की संख्या जारी कर दी है राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 53749 पदों पर भर्ती आयोजित की जा रही है जिसके लिए परीक्षा 19 सितंबर, 20 सितंबर और 21 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए टोटल 24,76,384 आवेदन फॉर्म प्राप्त हुए हैं यानी इस भर्ती में प्रत्येक पद के लिए 46 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला रहेगा।

Rajasthan 4th Grade Category Wise Total Form

Rajasthan 4th Grade Category Wise Total Form Number

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 मार्च से लेकर 19 अप्रैल 2025 तक भरे गए थे इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 53721 पदों के लिए किया जा रहा है आपको बता दे की राजस्थान फोर्थ ग्रेड चपरासी भर्ती 2025 में कुल 2476384 आवेदन फॉर्म भरे गए हैं इसमें पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 1632082 एवं महिला अभ्यर्थियों की संख्या 844015 है वहीं थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों की संख्या 287 है।

राजस्थान 4th ग्रेड चपरासी भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर से लेकर 21 सितंबर 2025 तक किया जा रहा है यह परीक्षा प्रतिदिन दो पारियों में आयोजित होगी इसमें प्रथम पारी सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 तक रहेगी फिर दूसरी पारी दोपहर 3:00 से लेकर शाम 5:00 तक रहेगी लेकिन ध्यान रहे की परीक्षा केंद्र का द्वारा परीक्षा शुरू होने से ठीक 1 घंटे पहले बंद कर दिया जाएगा इस पेपर में कुल 120 प्रश्न होंगे जो कि कुल 200 अंकों के होंगे इसमें नेगेटिव मार्किंग एक तिहाई भाग रखी गई है।

CategoryMaleFemaleThird GenderTotal
General98,88342,677241,41,584
ST2,68,1261,49,168714,17,365
MBC (Non-Creamy)1,09,16538,465141,47,644
OBC (Non-Creamy)6,53,7433,59,46511610,13,324
SC3,45,6991,75,087375,20,823
General-EWS1,54,81378,541242,33,378
Saharia1,65361212,266
Total16,32,0828,44,01528724,76,384

राजस्थान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में सामान्य वर्ग के 141584 आवेदन फॉर्म प्राप्त हुए हैं जबकि ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से 233378 आवेदन फॉर्म भरे गए हैं वही इस भर्ती में सबसे अधिक आवेदन फॉर्म ओबीसी वर्ग से 1013324 आवेदन फॉर्म प्राप्त हुए हैं और एमबीसी कैटिगरी से 147644 आवेदन फॉर्म प्राप्त हुए हैं।

अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 417365 अभ्यर्थियों ने आवेदन फॉर्म भरा है जबकि अनुसूचित जाति वर्ग से 520823 अभ्यर्थियों ने आवेदन फॉर्म भरा है सहरिया वर्ग से 2266 अभ्यर्थियों ने आवेदन फॉर्म भरा है इस तरह राजस्थान फोर्थ ग्रेड कर्मचारी भर्ती में सबसे अधिक आवेदन फॉर्म ओबीसी एवं एससी-एसटी कैटेगरी से प्राप्त हुए हैं।

Leave a Comment

rajasthan-vacancy-whatsapp
Telegram-Channel