Rajasthan Jail Prahari Vacancy increased: राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाई, आधिकारिक नोटिस जारी

Rajasthan Jail Prahari Vacancy increased: राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती में पदों की संख्या बढ़ाकर 968 कर दी गई है इस संबंध में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 8 अगस्त 2025 को आधिकारिक नोटिस जारी किया है इससे पहले राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती का आयोजन 803 पदों के लिए किया जा रहा था लेकिन अब इसमें 165 पदों की वृद्धि कर दी गई है अब गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 917 पद एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिए 51 पद रखे गए हैं इस तरह राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कारागार विभाग के लिए कुल 968 पदों पर भर्ती करेगा।

Rajasthan Jail Prahari Vacancy increased

Rajasthan Jail Prahari Vacancy increased

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती का आयोजन अब 968 पदों के लिए होगा इसमें कैटिगरी वाइज पदों की संख्या यहां पर दी गई है।

  • सामान्य वर्ग के लिए 420 पद
  • आर्थिक पिछड़ा वर्ग के लिए 88 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 162 पद
  • अति पिछड़ा वर्ग के लिए 42 पद
  • अनुसूचित जाति के लिए 116 पद
  • अनुसूचित जनजाति के लिए 136 पद
  • सहरिया के लिए 4 पद

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती लेटेस्ट अपडेट

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 दिसंबर से लेकर 22 जनवरी 2025 तक आमंत्रित किए गए थे राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा का आयोजन 12 अप्रैल 2025 को किया गया है जिसकी ऑफिशल आंसर की 12 मई 2025 को जारी कर दी गई है इसके बाद राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती में पदों की संख्या बढ़कर 968 कर दी गई है अब इसका रिजल्ट अगले महीने तक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

मंडल का नामसामान्य वर्गईडब्ल्यूएसओबीसीएमबीसीएससीएसटीसहरियाकुल योग
जयपुर10325521232270251
भरतपुर46102159110102
जोधपुर49101352290108
बीकानेर481123512130112
अजमेर731517726210159
उदयपुर265112310057
कोटा521225611134123
टीएसपी23000132056
कुल42088162421161364968

How to Check Rajasthan Jail Prahari Vacancy Notice

  • सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाना है।
  • इसके बाद होम पेज पर कैंडिडेट कॉर्नर ऑप्शन में एडवर्टाइजमेंट के लिंक पर क्लिक करना है।
  • फिर जेल प्रहरी 2024 वैकेंसी लिंक पर क्लिक करना है।
  • इससे पीडीएफ फाइल आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी अब आप इसमें कैटिगरी वाइज वैकेंसी डिटेल चेक कर सकते हैं।

Rajasthan Jail Prahari Vacancy increased Important Links

Rajasthan Jail Prahari Vacancy increased NoticeView from here
Official NotificationDownload here
Official Websiterssb.rajasthan.gov.in
Check All Latest JobsRajasthan Vacancy

Leave a Comment

rajasthan-vacancy-whatsapp