RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे एनटीपीसी 12th लेवल एग्जाम की ऑफिशियल आंसर की 15 सितंबर 2025 को जारी कर दी है अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्म तिथि की सहायता से लॉगिन करके आंसर की चेक कर सकते हैं रेलवे एनटीपीसी अंडरग्रैजुएट एग्जाम की ऑफिशियल आंसर की पर अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करवाने का अवसर भी दिया गया है अभ्यर्थी रेलवे एनटीपीसी 12th लेवल आंसर की पर 15 सितंबर 2025 को शाम 4:00 से लेकर 20 सितंबर 2025 को रात्रि 11:55 तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं इसमें प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क ₹50 रखा गया है।

RRB NTPC UG Answer Key 2025 Overview
Conducting Body | Railway Recruitment Board (RRB) |
Posts | Commercial Cum Ticket Clerk, Train Clerk, Accounts Clerk Cum Typist, Junior Clerk Cum Typist |
Vacancy | 3445 Posts |
Exam Name | Non-Technical Popular Categories (NTPC Undergraduate Level) |
Date of filling of application form | 21 September to 27 October 2024 |
Job Location | All India |
RRB NTPC 12th Level Exam Date | 7 August to 9 September 2025 |
Mode of Exam | CBT Online |
Exam City Intimation Slip | 29 July 2025 (10 days before exam date) |
RRB NTPC Admit Card 2025 | 4 August 2025 (4 days before exam date) |
RRB NTPC UG Answer Key Release | 15 September 2025 |
Date for filing objection on answer key | 15 to 20 September 2025 |
Official Website | indianrailways.gov.in |
RRB NTPC UG Answer Key 2025 Latest News
रेलवे एनटीपीसी 12th लेवल के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 सितंबर से लेकर 27 अक्टूबर 2024 तक आमंत्रित किए गए थे जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2024 रखी गई थी इसके बाद अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में संशोधन का अवसर 30 सितंबर से लेकर 6 नवंबर 2024 तक दिया गया था रेलवे एनटीपीसी 12th लेवल परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में आवेदन आने के कारण परीक्षा 7 अगस्त से लेकर 8 सितंबर 2025 तक आयोजित की गई है।
रेलवे एनटीपीसी 12th लेवल भर्ती में पदों की संख्या 3445 रखी गई है जिसमें कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के 2022 पद, ट्रेन क्लर्क के 72 पद, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट के 361 पद और जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के 990 पद हैं रेलवे एनटीपीसी 12th लेवल एग्जाम विभिन्न पारियों में 7 अगस्त से 8 सितंबर 2025 तक आयोजित किया गया था अब सभी विद्यार्थी परीक्षा समाप्त होने के बाद आधिकारिक आंसर की का इंतजार कर रहे हैं रेलवे एनटीपीसी 12th लेवल ऑफिशियल आंसर की 15 सितंबर 2025 को जारी कर दी है।
रेलवे एनटीपीसी 12th लेवल परीक्षा में सामान्य जागरूकता के 40 प्रश्न गणित के 30 प्रश्न जर्नल इंटेलिजेंस एवं रिजनिंग के 30 प्रश्न पूछे गए हैं इस तरह यह पेपर कुल 100 अंकों का आयोजित किया गया है इसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का था और इसमें नेगेटिव मार्किंग एक तिहाई भाग रखी गई थी अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए 90 मिनट का समय मिला था जिन अभ्यर्थियों ने रेलवे एनटीपीसी 12th लेवल एग्जाम दिया है वह आधिकारिक वेबसाइट पर एप्लीकेशन नंबर एवं जन्म तिथि की सहायता से लॉगिन करके आंसर की देख सकते हैं।
RRB NTPC UG Answer Key 2025 Released
रेलवे एनटीपीसी 12th लेवल एग्जाम को क्वालीफाई करने वाले 15 गुना अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा रेलवे एनटीपीसी नेट 12th लेवल परीक्षा की आधिकारिक आंसर की 15 सितंबर 2025 को जारी कर दी है जिसे अभ्यर्थी रेलवे एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर 15 सितंबर 2025 को शाम 4:00 से चेक कर सकते हैं रेलवे एनटीपीसी 12th लेवल एग्जाम की ऑफिशियल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करवाने का अवसर 15 सितंबर 2025 को शाम 4:00 से लेकर 20 सितंबर 2025 को रात्रि 11:55 तक दिया गया है।
जिन अभ्यर्थियों को रेलवे एनटीपीसी 12th लेवल एग्जाम की आंसर की पर आपत्ति है वह निर्धारित प्रारूप में प्रति प्रश्न ₹50 के आपत्ति शुल्क के साथ आधिकारिक वेबसाइट से आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं अभ्यर्थी आपत्ति शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट या क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं यदि अभ्यर्थी की आपत्ति सही पाई जाती है तो उसे यह शुल्क रिफंड हो जाएगा।
How to Check RRB NTPC UG Answer Key 2025
- सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद रेलवे एनटीपीसी 12th लेवल सीबीटी 1 आंसर की 2025 के लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अभ्यर्थी को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्मतिथि और कैप्चा कोड भरकर लॉगिन पर क्लिक करना है।
- फिर अभ्यर्थी अपने रेलवे एनटीपीसी 12th लेवल एग्जाम की आधिकारिक आंसर की देख सकते हैं।
- यहीं से अभ्यर्थी यदि किसी प्रश्न पर आपत्ति है तो वह दर्ज कर सकते हैं।
- अभ्यर्थी आंसर की को सेव करके भी रख सकते हैं।
RRB NTPC UG Answer Key 2025 Important Links
RRB NTPC UG Answer Key 2025 | Check from here |
RRB NTPC UG Answer Key 2025 Notice | Download from here |
Official Website | indianrailways.gov.in |
Check All News Updates | Rajasthan Vacancy |