Special BSTC College Allotment Result 2025: स्पेशल बीएसटीसी कॉलेज एलॉटमेंट रिजल्ट 2025 जारी, फर्स्ट राउंड लिस्ट यहां से देखें

Special BSTC College Allotment Result 2025: स्पेशल बीएसटीसी मेरीट लिस्ट 3 अगस्त 2025 को जारी कर दी गई थी और अब स्पेशल बीएसटीसी कॉलेज एलॉटमेंट रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस की मदद से कॉलेज अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं जिन अभ्यर्थियों को फर्स्ट राउंड में कॉलेज मिल गई है उन अभ्यर्थियों को फर्स्ट राउंड काउंसलिंग 17 और 18 सितंबर 2025 को करवानी होगी अभ्यर्थियों को संबंधित कॉलेज में सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ रिपोर्टिंग करना जरूरी होगा इस संबंध में राष्ट्रीय पुनर्वास परीक्षा बोर्ड NBER द्वारा आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है।

Special BSTC College Allotment Result 2025

Special BSTC College Allotment Result 2025 Overview

OrganizationNational Board of Examination in Rehabilitation (NBER)
Course NameSpecial Education Courses (D.Ed.Spl.Ed.)
Selection typeMerit Based
LocationAll India
CategoryCollege Admission Counselling 1st Round Merit List
Total Number of Colleges717 approx
Total No. of Seats19000 approx
Merit list Release date3 August 2025
Official Websiterehabcouncil.in & nber-rehabcouncil.gov.in

Special BSTC College Admission Counselling and Merit List Released

स्पेशल बीएसटीसी की मेरिट लिस्ट योग्यता एवं वरीयता के आधार पर 3 अगस्त 2025 को जारी कर दी गई थी इसके लगभग एक महीने बाद स्पेशल बीएसटीसी कॉलेज एलॉटमेंट रिजल्ट भी जारी कर दिया है जिसमें अभ्यार्थियों को कौन सी कॉलेज अलॉट की गई है इसकी जानकारी दी गई है अब अभ्यर्थियों को जो कॉलेज अलॉट हो गई है उसमें दी गई तिथियां में रिपोर्टिंग करके दस्तावेज सत्यापन करवाना होगा इसमें फर्स्ट राउंड काउंसलिंग का समय 17 सितंबर एवं 18 सितंबर 2025 तक रखा गया है फर्स्ट राउंड में जिन अभ्यर्थियों को कॉलेज मिल गई है उन्हें 18 सितंबर 2025 तक संबंधित कॉलेज में आवश्यक दस्तावेजों के साथ रिपोर्टिंग करना जरूरी है।

जिन अभ्यर्थियों ने स्पेशल बीएसटीसी के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा था वह राष्ट्रीय पुनर्वास परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फर्स्ट राउंड ऑनलाइन ऐडमिशन कॉलेज अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं इसे अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की सहायता से देख सकते हैं इसमें आपको जो कॉलेज अलॉट हो गया है उसमें अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 17 सितंबर एवं 18 सितंबर 2025 तक रिपोर्टिंग करना जरूरी है इसके बाद सेकंड राउंड की काउंसलिंग 22 सितंबर एवं 23 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी फिर अंत में ओपन राउंड काउंसलिंग 25 सितंबर से 29 सितंबर 2025 तक होगी।

ओपन राउंड काउंसलिंग में रिक्त बची सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा इसलिए अभ्यर्थी अपना प्रवेश प्रथम और सेकंड काउंसलिंग में ही सुनिश्चित करें और देखें कि उन्हें कौन सी कॉलेज अलॉटमेंट हुई है उसमें निश्चित समय तक रिपोर्टिंग करें अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश से संबंधित आवश्यक दस्तावेज nber पोर्टल पर अपलोड 30 सितंबर 2025 तक या इससे पहले करने होंगे इसके बाद कक्षाओं का प्रारंभ एक अक्टूबर 2025 से हो जाएगा अभ्यर्थी स्पेशल बीएसटीसी ऐडमिशन 2025 से संबंधित विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

Special BSTC College Allotment Result 2025 Important Dates

Registration (including Choice filling) Start date12 June 2025
Registration (including Choice filling) End date25 July 2025
Merit List Round-103 August 2025
पहला काउंसलिंग राउंड (1st Round Counselling)17 और 18 सितम्बर 2025
दूसरा काउंसलिंग राउंड (2nd Round Counselling)22 और 23 सितम्बर 2025
ओपन राउंड काउंसलिंग (Open Round Counselling)25 से 29 सितम्बर 2025
दस्तावेज अपलोड: उम्मीदवारों को अपने प्रवेश से संबंधित आवश्यक दस्तावेज NBER पोर्टल पर अपलोड करने होंगे30 सितंबर 2025 तक या इससे पहले
कक्षाओं का प्रारम्भ (Commencement of Classes)1 अक्टूबर 2025

How to Check Special BSTC College Allotment Result 2025

  • सबसे पहले राष्ट्रीय पुनर्वास परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद होम पेज पर ही स्पेशल बीएसटीसी एडमिशन शेड्यूल 2025-26 नोटिस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद इस पीडीएफ में दी गई सभी तिथियां और डिटेल्स चेक कर लेनी है।
  • इसके बाद आपको वापस होम पेज पर आना है और स्पेशल बीएसटीसी ऑनलाइन एडमिशन 2025 फर्स्ट राउंड के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब अभ्यर्थी को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर एवं ईमेल एड्रेस भरकर सबमिट पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद कॉलेज अलॉटमेंट से संबंधित डिटेल्स आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी।
  • अब अभ्यर्थी को संबंधित कॉलेज में दी गई निर्धारित तिथि तक रिपोर्टिंग करनी है।

Special BSTC College Allotment Result 2025 Important Links

Special BSTC Counselling Notice 2025Check from here
Special BSTC College Allotment Result 2025Link-1st, Link-2nd
Special BSTC Merit List 2025Check from here
Official Websitenber-rehabcouncil.gov.in
Check All Latest JobsRajasthan Vacancy

Leave a Comment

rajasthan-vacancy-whatsapp
Telegram-Channel